आज,22,, 6,,2025जिला भदोई ग्रामसभा मेदनीपुर में निः शुल्क स्वास्थ्य मेला कैंपका मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर भव्य शुभारंभ किया गया मेला कैंप ग्राम सभा मेदनीपुर जिला भदोई में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला कैंप का मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं लेखक डा० जे एस० बिन्द ने फीता काटकर शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने आभार व्यक्त करते हुए बताया सभी गांव में इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाय ऐसे कार्य की बहुत ही ज्यादा ज़रूरत है मेला कैंप में ग्राम वासी स्वास्थ्य मेला कैंप में आकर जांच कर बुखार ,,खांसी, महिलाओं से जुड़ी समस्या जैसे दवाई फ्री का लाभ बच्चे,,बुजुर्ग,, महिलाओं ने उठाया इस अवसर पर मेला कैंप के संयोजक डाo रतन बिंद मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान राय साहब बिंद का भी स्वागत किया ग्राम प्रधान ने इस तरह के कार्य की सहराना कर सभी को लाभ उठाना चाहिए संयोजक डाo रतन बिंद का आभार व्यक्त किया कैंप शुभारंभ में उपस्थित प्रदीप बिन्द ,,आलोक बिन्द विजय बिन्द ,,नन्दू बिन्द ,,डा० सन्दीप बिन्द डा० सुनीलकुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।वाराणसी से रिपोर्ट सलीम जावेद

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image