डॉक्टर कौशल वर्मा नें बाबागंज में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाकगोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी। सनशाइन हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के संचालक डॉक्टर कौशल वर्मा नें लन्दनपुर ग्रंट के ग्राम बाबागंज के प्राथमिक स्कूल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया है। कैंप में आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर कौशल वर्मा की मौजूदगी में 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं दी गई हैं। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर,यूरिक एसिड, नसों व फिजियोथैरेपी की जांचे की गई। स्वास्थ्य कैम्प में आसपास के कई गांवों के जरूरतमंदों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है।सनशाइन हॉस्पिटल परिवार इसके पहले भी लखीमपुर सीतापुर पीलीभीत बरेली क्षेत्र में सैकड़ो निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर हजारों लोगों को दवाएं व जांच कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचा चुके हैं। डॉक्टर समय समय पर शारीरिक रूप से अक्षम जरूरतमंद मरीजों को उपकरण व नगद धनराशि भी बांटते रहते हैं। इस अवसर सियाराम वर्मा, अरुण वर्मा, रमाकांत वर्मा, प्रदीप वर्मा, कुलदीप वर्मा व हॉस्पिटल स्टाफ व स्कूल स्टाफ ने आयोजन के प्रबंध को इतनी गर्मी के बावजूद पूरा समय देकर सहयोग किया है।
