अहमद नगर को हरा कर लघुची टीम ने जीता फाइनल,बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाकगोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी। क्षेत्र के ग्राम छतौनियाअहमद नगर को हरा कर लघुची टीम ने जीता फाइनल,स्वर्गीय रामकुमार वर्मा की स्मृति में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबला लगुची बनाम अहमदनगर के बीच हुआ। जिसमें अहमदनगर ने 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य रखा। इसमें अहमदनगर की टीम 10 ओवर में 78 रन मात्र बना सकी। अलवक्ता लघुची टीम नें फाइनल टूर्नामेंट में विजय श्री अपने नाम दर्ज करा ली। टूर्नामेंट का सफल संचालन सफी ने किया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि गोला विधायक अमन गिरि, पटेल अशोक कनौजिया प्रदेश मंत्री युवा उद्योग व्यापार मंडल,सतीश वर्मा तहसील अध्यक्ष व्यापार मंडल,वारिस अली अंसारी जिला पंचायत सदस्य,आलोक जायसवाल प्रतिनिधि प्रधान लंदनपुर, मनोज राज प्रधान, रामदीप वर्मा, बृजकिशोर भारती डायरेक्ट गन्ना समिति गोला,वीरेंद्र कुमार ARP बांकेगंज,अनुज वर्मा, जगदीश वर्मा, उमेश वर्मा, डॉ किशोरी लाल राठौर, कपिल वर्मा, रिंकू भारती एवं सभी ग्राम व क्षेत्रबासी मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को 11000 रुपए नगद,ट्राफी एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया है। टूर्नामेंट के आयोजक रोहित वर्मा (फौजी) एवं अमन वर्मा ने दोनों टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
