बदायूं/उत्तर प्रदेश : जागृति हेल्पफुल फ़ाउंडेशन व आमिर अली सहसवान यूटूयव चैनल डॉक्टर अरमान मलिक मनोज माहेश्वरी । समीर अहमद व मुआज़ अंसारी ने ये कमाल करके दिखा दिया है । सहसवान के मोहल्ला रुस्तम टोला के रहने वाले समीर अहमद नदीम अहमद लेखपाल के वेटे हैं जिला बदायूँ मैं सबसे ज़्यादा मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट हैं व मुआज़ अंसारी हाजी सगीर अहमद के बेटे हैं। दोनों ने ही नीट एग्ज़ाम में अच्छे मार्क्स हासिल कर अपने माँ बाप व सहसवान का नाम रोशन करते हुए MBBS के लिए तैयार हैं इस बारे में भी चर्चा का विषय बन गया है एक टाइम था जब सहसवान शिक्षा के विषय में बहुत पीछे हुआ करता था और आज यह उपलब्धि हासिल बच्चों ने ख़ुशी का माहौल पैदा कर दिया है ।

शहर मे लोग सराहना करते थक नहीं रहे हैं दोनों ही बच्चों के घर बधाइयां देने वालों का लगातार आना जाना जारी है जागृति हेल्पफुल फ़ाउंडेशन के फ़ाउंडर इंजीनियर अंसार हुसैन व एक्ज़ीक्यूटिव मेंबर आमिर अली यूट्यूबर डॉक्टर अरमान मलिक मनोज माहेश्वरी आदि लोगों ने दोनों ही बच्चों को शील्ड देकर शाल उड़ाकर मिठाई खिलाकर गले में फूल माला पेहना कर सम्मानित किया एंव मुबारकवाद दी इस मौक़े पर NGO की टीम से आमिर अली मनोज कुमार माहेश्वरी एवं अरमान मलिक मौजूद रहे और सभी ने शुभकामनाएं दी।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *