डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में आयोजित “आत्मनिर्भर युवा” विषय की भाषण प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया,जिसमें प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा गीतांजलि सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा यादव को प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा प्राची सिंह रही। निर्णायक की भूमिका डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार एवं डॉ सतीश यादव ने निभाई।पाककला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से शिवांगी कश्यप,नीलम एवं साक्षी रही। दूसरा स्थान संयुक्त रूप से अंजू,नाजिम अली एवं राजकुमार को मिला।तीसरा स्थान संयुक्त रुप से उर्वशी एवं अंजलि श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ गौरव कुमार , डॉ संजय कुमार एवं डॉ सरिता यादव ने निभाई।
प्रेरक व्यकितत्व पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे पहला स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा श्रेया सक्सेना को मिला। दूसरे स्थान पर एम कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शिवांगी कश्यप रही। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से संजना चौहान, सुन्दरम,पायल एवं स्नेहा पांडेय को प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में डॉ संजीव राठौर,डॉ शशि प्रभा एवं डॉ मितिलेश रहे।
एकल अभिनय प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई का अभिनय कर सबको तालियाँ बजाने पर मजबूर करने वाली कु पायल को प्रथम स्थान मिला।दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दीक्षा सक्सेना एवं शिवांगी कश्यप रही और तीसरा स्थान भी संयुक्त रूप से सुन्दरम एवं विपिन कुमार को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ शशि प्रभा,डॉ नीरज कुमार एवं डॉ गौरव ने निभाई। वेस्ट मटेरियल से यूजफुल क्राफ्टिंग में प्रथम स्थान शिवांगी कश्यप को प्राप्त हुआ दूसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंशुल कुमार रहे एवं तीसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पिंकी गुप्ता रही निर्णायक के रूप में डॉ सतीश यादव डॉ बरखा डॉ मिथिलेश सक्रिय रहे युवा महोत्सव की आयोजक डॉ डाली एवं डॉ प्रेमचंद्र चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर इशराक अहमद, दिव्या राजपूत,गोविंद सिंह,अनुज प्रताप,वर्षा,प्रतिज्ञा पाल,दिव्या यादव, गोविन्द शर्मा,रूपलमान, प्रदीप कुमार, लवी कुमारी,मो तालिब,कपिल वर्मा, आँचल,मोहित सिंह,संजीत कुमार, आशीष कुमार,कृतिका सैनी, जुनैद, इलमान,मोनिका सैनी,स्वाति दुबे आदि ने सहयोग प्रदान किया।
ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं