रिपोर्ट:तबरेज़ नियाज़ी
जौनपुर ।आज 28 जुलाई को पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने वाराणसी मंडल कार्यालय जलालपुर में अचानक पहुंचकर बुलाई समीक्षा बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम जी को संगठन को मजबूत बनाने का दिया कई मंत्र प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में पत्रकारों को चौथा स्तंभ का जो दर्जा मिला है। आज उन्ही पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे, हत्याएं, पुलिस द्वारा एवं दबंगों द्वारा प्रताड़ित जैसे जुल्मो-सितम को जल्द से जल्द बन्द किया जाएं और पत्रकारिता करने की छूट दी जाएं। आपको बताते चलें कि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा एवं वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम जी का सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक स्वागत एवं आभार प्रकट किया इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष को संगठन की मजबूती को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
उन्होंने कहा पत्रकार एकता संघ के तत्वावधान में बहुत जल्द पूरे भारत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम से कम एक लाख वृक्ष लगाने का कार्य करेंगी । इसी क्रम में वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम जी ने कहा की किसी भी पत्रकार भाईयों के साथ यदि कोई भी अधिकारी हो या दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति हो अगर दुर्व्यवहार करता है।या किसी प्रकार की धमकी देता है। तो पत्रकार एकता संघ कदापि बर्दाश्त नही करेगा। उस पत्रकार भाई के लिए पत्रकार एकता संघ सदैव तत्पर है। और रहेगी। इस मौके पर उपस्थित रहे,मछली शहर तहसील मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान,तहसील उपाध्यक्ष राहुल चौहान, जिला सहसचिव राकेश कुमार बिन्द, जिला कार्यकारिणी सदस्य बृजेश कुमार,एवं संगठन के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।