प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी। पहले 15 जुलाई की तारीख तय की गई थी लेकिन उस दौरान अन्य परीक्षाओं को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षकों के अनुरोध पर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन कर दिया। है। 

पिछले विज्ञप्ति में बोर्ड ने 15 जुलाई को निर्धारित किया था परीक्षा तिथि

अब 22 जुलाई को प्रदेश के 96 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट के लिए 18400 जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के 26269 कुल 44669 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान केंद्र में किसी बाह्य व्यक्ति का प्रवेश न हो। प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो और परीक्षा अवधि में कक्षाओं की वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसीटीवी से निगरानी कराई जाए। प्रश्नपत्र मुख्य परीक्षा की तरह ही स्ट्रांगरूम में डबल लॉक वाली आलमारी में रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *