( ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार माधौगंज )
हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के सेवढ़ई गांव में पाइप डालने के लिए खोदाई कर रहा मजदूर बोर धंस जाने के कारण मिट्टी में दब गया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने मिट्टी से निकालकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सेवढ़ई निवासी दीपू सिंह खेती करते हैं।उनके खेत में बोरिंग मंगलवार को की जा रही थी। गांव निवासी उमेश कुमार (34) बोर में पाइप डालने के लिए खोदाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक बोर धंस गया और उमेश मिट्टी के नीचे दब गया। यह देखकर पास में काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने मिट्टी हटाकर उमेश को बाहर निकाला। स्थानीय लोगोें की मदद से परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज ले गए।डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🖋️पुनीत शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार