बिसौली/बदायूं : डीपाल स्कूल व डीआरए राजकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण सप्ताह के तहत पौधे रोपे गए। छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को वृक्षों की मानव.जीवन में महत्वता के बारे में विस्तार से बताया गया। डीपाल स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम में प्रबंधक डॉक्टर मार्टिन बीसी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ व्यक्ति को आक्सीजन प्रदान करते हैं बिना ऑक्सीजन मानव जीवन असंभव है यहां प्रबंधक के अलावा प्रधानाचार्य स्टाफ व बच्चों ने भी पौधे रोपे इधर महाविद्यालय में डा. मदनमोहन वार्ष्णेय, दीपक, हरपाल दिवाकर, डा. पारूल रस्तोगी, सपना भारती, डा. राजेश, डा. सीमा, सुमित आदि उपस्थित रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली