बिसौली/बदायूं : महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर तहसील सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। अध्यक्षता करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारिका गोयल ने महिला हित के कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमती गोयल ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार व कानूनों के बारे में जागरूक करने की महती आवश्यकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सारिका गोयल न कहा कि महिलाओं को पुरानी सोच से बाहर निकलकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने भी महिला हित कानूनों के बारे में चर्चा की। शिविर में सिविल जज मनीष कुमार, नामिका अधिवक्ता संतोष सक्सेना, रिसोर्स परसन कृष्णा देवी, कशिश सक्सेना, डा. सुविधा माहेश्वरी, नायब तहसीलदार मो. अजहर, गिरजा शंकर यादव व क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली