उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर

बिजनौर- बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी याकूब पुत्र उमर ने सड़क किनारे मकान बना रखा है। याकूब सऊदी अरब उमरे पर जाने की तैयारी कर रहा था । उमरे पर जाने के लिये एजेंट द्वारा आगामी 30 जुलाई की तारीख तय की गई थी जिसके लिये एजेंट ने याकूब से 19 जुलाई को करीब दो लाख रुपये की रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिये कहा था। लेकिन बुधवार को ट्रां जेक्शन न होने के कारण याकूब ने रकम कमरे में रखी सेफ अलमारी में रख दी। बुधवार की रात किसी समय अज्ञात चोर याकूब की बैठक की खिड़की तोड़कर घर के अन्दर घुस गए औऱ ताला तोड़कर सेफ अलमारी में रखी करीब तीन लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। याकूब का परिवार गर्मी होने के कारण छत पर सोया हुआ था । सुबह जब याकूब ने कमरे का ताला टूटा देख तो याकूब ने अलमारी को खुला पाया जिससे उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। याकूब द्वारा घटना की की लिखित सूचना पुलिस को दी गई । याकूब द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में देर रात गांव में सवारी लेने आई एक गाड़ी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे तथा गांव के ही दो लोगो पर चोरी का शक होने की बात कही है। इस सम्बंध में जब ग्रामीणो से बात की गई तो उन्होंने न्बताया कि बीते करीब चार माह में गांव में चार घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जिसमे पहली चोरी यामीन पुत्र रमजानी दूसरी चोरी नसीम पुत्र मीनू तीसरी चोरी अशफर पुत्र नामालूम चौथी चोरी स्व0 रईस पुत्र सुक्खे तथा पांचवी चोरी बुधवार की रात्री याकूब पुत्र उमर के यहां चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस द्वारा तहरीर मिलने की पुष्टि की गई है। पीड़ित ग्रह स्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।

ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed