
कारगिल युद्ध को 24 वर्ष हो गए हैं,,, लेकिन इसकी यादें और कहानियां आज भी हर भारतीय की ज़ुबान पर ताज़ा हैं,,,, ‘ऑपरेशन विजय’ के नाम से फ़ेमस कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादों की धज्जियां उड़ा कर एक और जीत हासिल की थी,,,, इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में हर साल 26 जुलाई को भारतीय सेना ‘विजय दिवस’ मनाती है ,,,, “ये दिल मांगे मोर” कौन भूल सकता है ये लाइन जो उस समय कैप्टन बिक्रम बत्रा सर की थी
कैप्टन मनोज पांडे सर
बहुत से अनगिनत नाम जिन्हें हम जानते भी नही है पर उनके बलिदान के कारण ही हम इस विजय का पर्व बना पा रहे है भारतीय सेना की इस शौर्यगाथा को अपने लहू से लिखने वाले कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को हमारा शत-शत नमन!
व सभी भारतीय आर्म फोर्स के जवानों को हम देश वासियों का प्रणाम
ये जीत सदियों तक देश के दुश्मनों को याद रहेगी जय हिंद