बिसौली/बदायूं : श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए विभिन्न प्रकार के फल फूल, ऑक्सीजन तथा हरियाली प्रदान करने वाले पौधे लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए टिप्स दिए साथ ही अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए शुद्ध वायु के महत्व पर बल दिया। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने कहा कि वृक्षों के कटान को रोककर प्लास्टिक मुक्त वातावरण के निर्माण में हमें अपने घरों में पौधारोपण करना चाहिए एवं उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने कहा वृक्ष हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम में आकर्ष, कृष्णा, रजत, प्रिंस, अक्षरा, नव्या, परिधि, उर्वशी, सृष्टि, यशी मौर्य, भाविका उपाध्याय, प्रतिभा मीना, शिवी, नैंसी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली