युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुरखीरी में “राजनीति विज्ञान के एम ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों” की ओर से हम सभी “एम०ए०द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों” के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ- आदरणीय प्राचार्य जी एवं हमारे राजनीतिविभागद्यक्ष “डॉ०संजय कुमा जी, एवं डॉ०विजय प्रताप सिंह जी” के शुभ हाथों ,दीप प्रज्वलन कर हुआ।
तथा एम०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा ने सरस्वती वंदना, और स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि जन एवं हम सभी विद्यार्थियों का रोली अक्षत के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा – “दिव्या कश्यप” के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमारे महाविद्यालय के “आदरणीय प्राचार्य जी डॉ हेमंत पाल जी” रहे और हमारे राजनीति विभागाध्यक्ष “डॉ संजय कुमार एवं डॉ विजय कुमार प्रताप सिंह जी” उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की श्रंखला में “आदरणीय विजय कुमार प्रताप सिंह जी” ने हम सभी को अपने वक्तव्य से लाभान्वित किया। तथा हमारे विभागाध्यक्ष “आदरणीय डॉ संजय कुमार जी “ने हमें अपने वक्तव्य से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम की श्रंखला में हमारे सहपाठियों ने भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया – “हर्षदीप जायसवाल, रुकैया खातून,अनामिका त्रिवेदी और साहिबा परवीन” ने गीत प्रस्तुत किये साथ ही कुछ स्वरचित कविता/पंक्तियां भी प्रस्तुत की तथा “विमल, पारुल खान, ने अपने कुछ विचार व्यक्त किए।
एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा कौशिकी गुप्ता ने भी कुछ पंक्तियां और कुछ चुटकुले सुनाकर हम सभी का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए कुछ खेल की बीबी व्यवस्था की गई।

तथा हमारे “आदरणीय प्राचार्य जी” ने अपने वक्तव्य और अपने आशीर्वचन से हमें कृताज्ञ करने की और अपने वक्तव्य से लाभान्वित करने की कृपा की कि किस तरह से हमें ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है।

मैं साहिबा परवीन एम०ए० प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों का खास कर अंजली देवी, मुस्कान शर्मा, अर्पित दिव्या सभी का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *