रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर – शाहजहाँपुर में बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की एन सी आर।
मामला पुवायां थाना क्षेत्र के खिरिया पाठक का है जहाँ के रहने वाले अब्दुल के बच्चे बाहर खेल रहे थे तभी गांव के इसहाक के बच्चे भी खेल रहे थे बच्चों बच्चों के विवाद हो जाने पर अब्दुल शिकायत लेकर इसहाक के घर गया जहां पर इसहाक और उनके परिवार वालों ने लाठियां निकालकर मारना पीटना चालू कर दिया अब्दुल ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी मौके पर 112 डायल पुलिस पहुंची और अब्दुल की तहरीर पर पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर ली।