रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर ब्यूरो रजत पाण्डेय – नगर पंचायत निगोही में दो दिन से हड़ताल पर चल रहे आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने पर आज सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और जल्द वेतन न मिलने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि नगर पंचायत निगोही में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर होने के कारण लगभग दो दिनों से कोई सफाई नहीं की है जिससे सड़कों पर बदबू फैलने के साथ बीमारियां भी फैल सकती हैं छोटी सब्जी मंडी में हर सोमवार को बाजार लगती है वह लोग भी बदबू के कारण नहीं बैठ पा रहे थे वैसे भी इस समय आई फ्लू की बीमारी से अधिकतर लोग पीड़ित हैं वहीं सोमवार को नगर पंचायत निगोही कार्यालय के सामने सफाई कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया जब इस बारे में सफाई कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत निगोही में कोई अधिकारी न होने से दो माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है दो अगस्त को जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे इस समय फैली आई फ्लू बीमारी से हम और हमारे परिवार के लोग पीड़ित हैं इलाज करवाने के लिए भी पैसे नही हैं बच्चों की स्कूल फीस नहीं जमा हो पा रही है अगर फीस नहीं जमा करेंगे तो बच्चो का स्कूल से नाम भी काट दिया जाएगा जिसको लेकर आज कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया दोपहर लगभग दो बजे नगर पंचायत निगोही में कार्यभार संभालने के बाद लिपिक अभिजीत मिश्रा व चेयरमैन मनोज वर्मा के काफी समझाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त की सफाई कर्मचारियों को दो से तीन दिन में वेतन का भुगतान करने का आश्वासन मिला है आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त की चेयरमैन मनोज वर्मा ने बताया कि लिपिक ने आज कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है दो से तीन दिन में सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।