बिसौली/बदायूं : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया। नगर निवासी यु्वा व्यवसाई सुमित गोयल एड. को संगठन का प्रांतीय सदस्य मनोनीत किया गया। बुलंदशहर में आयोजित व्यापार मंडल की प्रांतीय बैठक में नगर इकाई से अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र दिवाकर व सुमित गोयल एडवोकेट ने बिसौली का प्रतिनिधित्व किया. बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों की इकाई से आये प्रतिनिधियों से व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण की रूपरेखा निर्धारित की गई। उक्त आयोजन में नगर के व्यवसायी सुमित गोयल एडवोकेट को प्रान्तीय सदस्य मनोनीत कर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित प्रांतीय सदस्य सुमित गोयल द्वारा पेट्रोल पम्प व्यवसाय के सम्बंध में वैट प्रणाली के अंतर्गत कर निर्धारण की समस्या व विसंगति को दूर करने हेतु प्रांतीय अध्यक्ष को अवगत करवाया जिसको उन्होंने शीघ्र ही निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली