सहसवान/बदायूं : बुधवार को क्षेत्र के ग्राम घूरनपुर में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह की उपस्थिति में प्राइमरी एवम् जूनियर हाईस्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई और साथ ही 11 वैब परिवार के बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया । यूनिसेफ से बीएमसी नवीन सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान उत्तर प्रदेश द्वारा भारत सरकार के संयुक्त निर्देशन में खसरा रुबेला के उन्मूलन के लिए संचालित सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीन चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं ।

प्रथम चरण : 07 से 11 अगस्त तक, द्वितीय चरण : 11 से 16 सितंबर तक, तृतीय चरण : 9 से 14 अक्टूबर तक । इस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक की आयु तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों यथा टीबी, पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलघोटू, टिटनेस,हेपेटाइटिस बी,खसरा रूबेला आदि से बचाव को टीके लगाए जायेंगे। यदि किसी भी गर्भवती महिला और निर्धारित आयु के बच्चों को कोई भी टीका लगना अवशेष हो अथवा टीकाकरण प्रारंभ होना हो तो वह स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीका लगवाना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर एम.ओ.आई.सी. प्रशांत त्यागी, यूनिसेफ से बीएमसी नवीन सक्सेना, डॉ. अशफाक अहमद, सी.एच.ओ. दानिश, सीडीपीओ सुपरवाइजर मंजू वर्मा,मोहम्मद इस्लाम प्रधानाचार्य,सगीर अहमद, पारुल,अरविंद कुमार, प्रधान रफीक, राशन डीलर साकेत,अनीस मेंबर, आशासंगिनी – कल्पना,आशा, शरीफन, कैसर ऐनम रेखा आदि लोग मौजूद रहे।

✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed