जोधपुर। पीडब्लयूएस शिक्षालय से जुड़े राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ ने 103 बार रक्तदान व अनगिनत बार प्लाज्मा डोनेट करके इतिहास रचा है जिसके लिए उन्हें रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार स्व. श्रीमती उच्छब कंवर सिंघी (धर्मपत्नि श्री आनंदराज सिंघी) की पावन स्मृति मे आयोजित जोधपुर की 108 स्वयं – सेवी संस्थाओं एवं भामाशाहों के
सम्मान समारोह में पीडब्ल्यूएस राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ को रक्तदाता सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके प्रायोजक-आनंदराज सिंघी, राजेन्द्र, प्रदीप, महेश सिंघी रहे।
यह जानकारी वनबन्धु परिषद् के
सुरेश सा राठी कार्यकारी अध्यक्ष ने दी है।