*एबीवीपी का जिला संयोजक एक बार फिर आशुतोष कुमार को बनाया गया**संजय सिंह* *विधानसभा मीडिया प्रभारी*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग गोंडा में चल रहा था। मंगलवार को इसकी समाप्ति पर अवध प्रांत के अलग-अलग जिलों और विभाग के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लखीमपुर खीरी और गोला गोकर्णनाथ में अलग-अलग जिला कार्यकारिणी होती है दोनों जिलों की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप जानी थी। गोला जिले के संगठन मंत्री गोला जिला देख रहे थे किंतु जिले के संगठन मंत्री कुंजबिहारी शुक्ला ने पूर्णकालिक जीवन से वापसी ले ली। प्रांत अभ्यास वर्ग में गोला गोकर्णनाथ जिले का जिला संयोजक एक बार फिर आशुतोष कुमार को बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ प्रमोद दीक्षित को जिला प्रमुख, और अक्षत पाण्डे को सह जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
