*दूल्हा और साले में मारपीट, दुल्हन ने शादी से किया इंकार**नौट लगने की वजह से हुआ विवाद**मंगलवार को सुबह से शाम तकदोनों पक्ष बेढे रहे थाना परिसर में लेकिन नहीं हो पाया फैसला*स्योहारा। क्षेत्र के गांव में सोमवार रात चढ़त के दौरान दूल्हा और साले में मारपीट हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दुल्हन से शादी से इन्कार कर दिया। दोनों पक्षों में मंगलवार को भी समझौता नहीं हुआ।गांव निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का विवाह सोमवार को होना था। मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र के गांव मंगपुरी से बरात आई थी। चढ़ते के दौरान दूल्हे के सिर पर लड़की का भाई नोट लगा लगाने लगा। इसी बीच उसने संतुलन खा दिया जिससे दूल्हे की पगड़ी हिल गई। इसको लेकर दूल्हे ने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में मारपीट व विवाद के कारण रात में शादी नहीं हो सकी। पहले रात में दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया था। रात में दोनों पक्षों के बीच समझौते की वार्ता हुई, लेकिन बाद में दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया। मंगलवार को पूरे दिन दोनों पक्षों में वार्ता चलती रही, लेकिन देर शाम तक भी समझौता नहीं हो सका। दुल्हन के पिता ने दूल्हा पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, लेकिन समझौता नहीं हो सका है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मंगलवार की रात को पुलिस ने जयपाल पुत्र बुद्धू सिंह निवासी रसूलपुर कस्बा उर्फ राजीपुर की तहरीर पर अलोक पुत्र राजे, राजे पुत्र नामालूम, सोरव, पंकज,अरविंद,जोती आदि निवासी मंगपुरी के खिलाफ निम्न धाराओ में पंजीकृत कर दिया गया है।बाक्स नोट लगाने को लेकर हुआ झगडा को लेकर मंगलवार को सुबह से शाम तक दोनों पक्षों में फेसले के लिए थाने में बेढे रहे। लेकिन नहीं हो पाया फेसला शाम होने पर जब फैसला नहीं हुआ तो पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया


