रिपोर्ट-हरेन्द्र प्रताप सिंह
लखीमपुर खीरी जिले के विकास खण्ड बिजुआ में गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने कीटनाशक दवाओं पर 50 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की है। यह जिला उत्तर प्रदेश का प्रमुख गन्ना उत्पादक क्षेत्र है, जहां 80 प्रतिशत किसान गन्ने की खेती पर निर्भर हैं। वर्तमान में तराई क्षेत्र में गन्ने की फसल में कीटों का प्रकोप बढ़ गया है।

समय पर वर्षा न होने के कारण फसल सूखने का खतरा भी बढ़ गया है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने किसानों को राहत देने का निर्णय लिया है। किसान राजकीय कृषि रक्षा इकाई बिजुआ ब्लॉक से क्लोरएंट्रानिलिप्रोल 18.5% एससी कीटनाशक दवा आधे दाम पर प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभलेने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। यह पहल किसानों को महंगी कीटनाशक दवाएं खरीदने के बोझ से राहत देगी और गन्ने की फसल को कीटों से बचाने में मदद करेगी।