** यूपी जौनपुर।
पत्रकार एकता संघ के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कोठवार विकासखंड करंजकला जौनपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल व विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, श्याम बाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह और अध्यापक व अध्यापिका ओं के साथ वृक्षारोपण किया गया इसके साथ ही विद्यालय के अध्यापक व छात्र छात्राओं को वृक्ष की देखभाल का निवेदन किया गया क्योंकि पेड़ पौधों से ही हमे छाया, ऑक्सीजन व फल मिलता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की वृक्षों की मानव जीवन में अहम उपयोगिता होती है इनसे हमें फल फूल छाया व ऑक्सीजन मिलती है इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए उक्त कार्यक्रम में फलदार छायादार व पुष्प के पौधे लगाए गए पत्रकार एकता संघ द्वारा एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्रकार एकता संघ की काफी सराहना की और साथ ही पत्रकार एकता संघ के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया कहीं भी कोई कमी नहीं मिली उन्होंने कक्षा तीन की छात्रा आकृति से हिंदी की किताब पढ़ाया छोटी बच्ची ने हिंदी का पाठ पढ़कर सुनाया इस पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजा दी। इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा,मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार,मंडल मीडिया प्रभारी वाराणसी मंडल राकेश कुमार शर्मा, जौनपुर जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, गोरखनाथ, मोहम्मद कैफ,मोहम्मद आसिफ, वीरेंद्र कुमार यादव सहसचिव वाराणसी मंडल, सुरेंद्र यादव,सोहन यादव अजीत यादव अध्यापक, पूनम प्रजापति, निधी सिंह, प्रतिमा मौर्या व विद्यालय के समस्त अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।