बिसौली/बदायूं : संविलयन विद्यालय बंजरिया में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत, डी वी टी आदि विन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किये। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश गीत, शिक्षा गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ओम किशन ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लाक के सभी विद्यालयों में कार्य जल्द पूर्ण होगा। बंजरिया विद्यालय के विकास हेतु मेरा पूरा सहयोग रहेगा । खण्ड शिक्षा अधिकारी आसफपुर उपेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें तथा डी वी टी की धनराशि का उपयोग ड्रेस, वैग, जूता, मोजा, स्वेटर, कापी आदि क्रय करने में करें। ए आर पी मनोज तोमर व नीलम वार्ष्णेय ने निपुण लक्ष्य के बारे में विस्तार से चर्चा की । शिक्षा चौपाल में निपुण बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शिक्षा चौपाल के उद्देश्य के बारें में अभिभावको को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर ए आर पी प्रमिला सिंह, ग्राम प्रधान भूरी देवी, सुचिका वार्ष्णेय, सरोज कुमारी, शालिनी, रचना, नेहा रानी, वीर सिंह, देवपाल, सियाराम, इंद्रा, ऊषा, नीतू, कशिश, सीमा, अंजू देवी, बब्ली, प्रीती, जलधारा, गुड्डो, रूपवती, माया देवी आदि अभिभावक मौजूद रहे।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *