अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 734 उधोवाला के समीप कट पर बाइक को रोडवेज ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो सगे भाई अरमान (23) व फहीम (22) की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हो गए। बच्चों की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

अफजलगढ़ दिशा से रोडवेज बस काशीपुर की ओर आ रही थी। जब बस उधोवाला कट के पास पहुंची उधर कासमपुर गढ़ी की ओर से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे।

दुर्घटना में बाइक पर सवार चारो लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक को चिकित्सक ने अरमान पुत्र शाकिर को मृत घोषित कर दिया वहीं, उसके दूसरे भाई फहीम की उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं दोनों बच्चों अली पुत्र ताहिर व अल्फेज पुत्र शाहरुख नावका को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने ताईरा खातून पत्नी मौ शाकिर की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image