नगीना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व हिंदू इंटर कालेज में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन बुधवार को योग शिक्षिका मधु सिंह द्वारा महिलाओं को यौगिक ,प्रणायाम ,सूक्ष्म व्यायाम तथा बिभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया इस अवसर पर योग शिक्षिका मधु सिंह ने योगा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि आज की व्यस्त दिनचर्या में स्वस्थ रहने के लिए बच्चे, बूढ़े ,जवान सभी के लिए योग आवश्यक है ,तथा नियमित योगा करने से ही व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है । योग शिविर में कुसुमलता ,अनिता ,पुष्पा ,रेखा , मीना ,सुनिता , सुषमा ,चंद्रो , कमलेश ,चंद्रावती ,पदमावती ,रामेश्वरी ,कविता , चांदनी ,बिमलेश ,रोशनी ,चंचल आदि दो दर्जन से अधिक महिलायें मौजूद रही।

