नींद की झपकी ने ली बस चालक की जान, छह यात्री हुए घायलनुरपुर-बिजनौर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई मुजफ्फरनगर डिपो की बसनूरपुर। चालक को नींद की झपकी लगने पर बरेली से मुजफ्फरनगर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें बस चालक अनुज कुमार की मौत हो गई जबकि परिचालक समेत छह यात्री घायल हुए। यह हादसा बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर गांव सैदपुर माफी के पास हुआ।मुजफ्फरनगर डिपो की बुधवार की देर रात किसी समय बरेली से चली और बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े चार बजे नुरपुर-बिजनौर मार्ग पर सैदपुर माफी के पास पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया। अचानक बस सड़क किनारे गड़ढे में जा घुसी और पेड़ से टकरा गई।हादसे की खबर मिलते ही आस कपास के गांव वाले और नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उस वक्त बस का चालक फंसा हुआ मिलाकरीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। चालक के साथ साथ अन्य घायल यात्रियों को भी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बस चालक अनुज कुमार(35) निवासी करनावल जनपद मेरठ की मौत हो गई।इस हादसे में घायल हुए परिचालक संदीप कुमार निवासी बाबूगढ़ हापुड़, यात्री सादमा निवासी मुजफ्फरनगर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं यात्री सीता पत्नी विजयपाल, विजयपाल निवासी पीलीभीत, असलम निवासी पूरनपुर पीलीभीत, इम्तियाज अली बेहराखेड़ी लखीमपुर भी चोटिल हुए।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image