विकास भवन के गेट पर कई घंटे चला किसानों और भाकियू टिकैत का आंदोलन
बिजनौर। सहकारी समितियों में फसली ऋण दर तीन से सात प्रतिशत करने के विरोध में किसानों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। आंदोलित किसान विकास भवन गेट पर धरना देकर बैठ गए। आंदोलित किसान समितियों के ऋण दर 3 प्रतिशत करने की मांग पर डटे रहे।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनेक किसान बृहस्पतिवार को विकास भवन एआर कोआपरेटिव कार्यालय पहुंचे। वहां किसानों ने पिछले आंदोलन व चेतावनी की बात कही और ऋण दर कम होने की जानकारी ली। किसान नेताओं का आरोप है कि एआर कोऑपरेटिव का व्यवहार अच्छा न होने व वायदे के अनुसार मांग पत्र पर कार्य नहीं हुआ।
इसके विरोध में किसानों ने विकास भवन के गेट पर धरना शुरू कर दिया। धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि शासनादेश अनुसार समितियां में जो किसान ऋण लेते थे। उसे पर 3 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था, लेकिन अब 7 प्रतिशत लिया जा
रहा है। इससे किसानों में भारी रोष है। उनका कहना है कि पहले संगठन पदाधिकारी एआर कोऑपरेटिव मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह उच्च्च अधिकारियों से मिलकर इसमें कोई न कोई सकारात्मक रास्ता निकलवाएंगे। समय बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।
धरने पर किसानों से वार्ता को पहुंचे अधिकारी धरने पर किसानों के बीच वार्ता को पहले नायब तहसीलदार राजकुमार, सीओ सिटी आए। वार्ता में कोई सहमति नहीं बनी। दूसरे दौर की वार्ता में एसडीएम सदर अवनीश त्यागी, सीडीओ पूर्ण बोरा किसानों के बीच पहुंचे। काफी जद्दोजहद के बीच किसान आश्वासन पर शांत हुए और धरना समाप्त हुआ
बाक्स
यह रहे धरने पर
धरना प्रदर्शन में ठाकुर राम अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, जितेंद्र पहलवान, नरदेव सिंह, दिनेश कुमार, मुनेंद्र काकरान, डॉ. विजय सिंह, रोहित राणा, कोमन सिंह, विजय पहलवान, संदीप चौधरी, मनप्रीत सिंह, शादी सिंह आदि रहे।
