दोनों बहनों के साथ पुलिस भर्ती के लिए तैयारी करता था भाई

किरतपुर। यूपी पुलिस में भर्ती होकर छितावर के भाई-बहन प्रशिक्षण के लिए पहुंच गए हैं। उनके चयन से गांव में हर्ष का माहौल है। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। दोनों अपनी तीसरी बहन के साथ मिलकर भर्ती की तैयारी करते थे। सबसे छोटी बहन का चयन नहीं हो सका।

ग्राम छितावर निवासी संजीव चौधरी के पुत्र आदित्य चौधरी तथा पुत्री स्वीटी चौधरी का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर हुआ है। पिता ने बताया कि उनके पुत्र तथा पुत्री दोनों ने पुलिस में चयन के लिए बेहद मेहनत की।
दोनों भाई और बहन ने साथ में तैयारी की। पढ़ाई में दोनों भाई बहन अच्छे थे लेकिन उन्होंने फिजिकल के लिए कड़ी मेहनत की।
आदित्य ने अपनी बहन स्वीटी और सैंकी को फिजिकल की तैयारी के लिए साथ रखा। तीनों जल्दी सुबह गांव में ही दौड़ लगाते थे। उसके बाद कसरत करते थे। उनके साथ उनके पिता भी रहते थे जो साइकिल से चलते थे। कड़ी मेहनत का परिणाम सामने आया और आदित्य व स्वीटी का चयन हो गया। दोनों को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।

मामूली अंतर से चूक गई छोटी बहन आदित्य को 1870वीं रैंक प्राप्त हुई वहीं स्वीटी को लगभग साढे चार हजार रैंक प्राप्त हुई। उनकी छोटी बहन सैंकी का चयन एक प्रतिशत से भी कम अंकों से रह गया। सैंकी का कहना है कि वह और मेहनत करके नौकरी प्राप्त करेगी।

बाक्स
हाथ पर बने टैटू के कारण नहीं हुआ था आर्मी में चयन

आदित्य ने बताया कि उसके हाथ पर टैटू होने के कारण उसका आर्मी में चयन नहीं हो पाया था। वह ट्रेनिंग के लिए अलीगढ़ पहुंच गया ह जबकि स्वीटी फिरोजाबाद में है। आदित्य का कहना है कि वह लगातार मेहनत करके आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगे और इससे बड़ी नौकरी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image