नगीना। केदारनाथ यात्रा कर लौट रहे बाइक पर सवार दो श्रद्धालु फोर लाइन सिटी डिग्री कॉलेज के तिराहे पर कैंटर ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी जिसमें महेंद्र पाल वे देवेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए 112 पुलिस सहायता टीम सीएचसी लाई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। बताया जाता है कि महेंद्र को बिजनौर से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
जिला संभल क्षेत्र के सिकंदरपुर खागी थाना राजपुर निवासी महेंद्र पाल पुत्र भूप सिंह 25 वर्ष देवेंद्र कुमार पुत्र फूल सिंह 18 वर्ष अपने साथियों दयाशंकर प्रेमपाल अजय कुमार पप्पू के साथ 14 जून को मोटरसाइकिलो से केदारनाथ यात्रा पर गए थे 17 जून को सभी श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे। 19 जून की दोपहर 2 बजे नगीना नजीबाबाद फोर लाइंस से होते हुए जब वह सिटी डिग्री कॉलेज के निकट 4 लाइन के तिराहे पर पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा कि हम गलत आ गए हैं यह सोचते ही बाइक को पर सवार श्रद्धालुओं ने अपने-अपने बाइक के मोड़ दी पीछे से आ रहे महेंद्र पाल वे उसके पीछे बैठे देवेंद्र ने अपनी बाइक जैसे ही मोदी तभी नगीना की दिशा से जा रहे केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें महेंद्र पाल में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए महेंद्र के सर में नाजुक चोट लगने से लहू लुहान हो गया घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस सहायता की टीम घायलो के साथियों की मदद से उपचार के लिए यहा सीएचसी ले आए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। घायल के साथी श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी। श्रद्धालु दयाशंकर ने प्रेम कुमार आदि ने बताया कि महेंद्र पाल को बिजनौर से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है तथा दोनों के घायलों के परिजन भी पहुंच गए हैं। घटना के बाद केंटर गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
श्रद्धालुओं ने बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को देने के बाद ही यहां से जाएंगे क्योंकि घायलों के परिजन नगीना पहुंचने वाले हैं। घटना से घायलों के परिजनों में कोहराम मचा है।

