अमृत प्रभात, वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किन्हीं भी कारणों से शांति एवं कानून व्यवस्था भंग न होने पाये इसके लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा मातहत पुलिसकर्मियों को क्षेत्र के संभ्रांत लोगों संग संवाद स्थापित करते हुए उनसे शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किये जाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कमिश्नरेट के भेलूपुर थानान्तर्गत बजरडीहा चौकी में थाना प्रभारी भेलूपुर राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मौजूद लोगों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन को अपना और क्षेत्रीय लोगों का पूरा सहयोग देने की बात कही। बैठक के दौरान भेलूपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था को बरकार रखना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनसामान्य का भी दायित्व है। सभी को कानून का अक्षरश: पालन करना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भ्रामक संदेशों को पोस्ट करने से बचना चाहिए। बैठक में मौजूद बजरडीहा चौकी प्रभारी मधुकर सिंह ने कहा कि परस्पर धार्मिक सद्भाव बनाये रखना सभी धर्मों के लोगों की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उनके द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। बैठक में मौजूद लोगों ने बेबाकी से पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और प्रशासन को हमेशा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *