थाना निघासन पुलिस द्वारा, 55 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद कर अभियुक्त शानू पुत्र सफी अहमद को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्त शानू पुत्र शफी अहमद को थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तारानगर चौराहा के पास से 55 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 515/23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*शानू पुत्र शफी अहमद निवासी ग्राम बुद्धीपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी*बरामदगी–*एक काली पॉलीथीन में 55 ग्राम अवैध नशीला पाउडर *अभियुक्त शानू पुत्र शफी का आपराधिक इतिहास –*1.मु0अ0सं0 304/23 धारा 380/411 भा0दं0वि0, थाना निघासन खीरी2.मु0अ0सं0 98/23 धारा 380/411 भा0दं0वि0, थाना शारदानगर खीरी3.मु0अ0सं0 100/23 धारा 380/411 भा0दं0वि0, थाना शारदानगर खीरी*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*1.उ0नि0 सतीश चन्द्र द्विवेदी 2.हे0का0 श्याम कुमार वर्मा 3.का0 मनीष कुमार 4.का0 अतुल कुमार