स्वतंत्रता दिवस 2023
———————————-
मदरसा रजविया अहसनुल मदारिस हिदायत नगर लखीमपुर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाल कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
—————————————
आज दिनांक 15-08-2023 दिन मंगलवार को मदरसा रजविया अहसनुल मदारिस हिदायत नगर शहर लखीमपुर-खीरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाब डॉक्टर इरफान कुरैशी साहब रहे। प्रातः मदरसा के प्रबंधक जनाब मौलाना मो. अशफाक कादरी साहब के नेतृत्व में बच्चों ने यौमें आजादी के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली।उसके पश्चात मुख्य अतिथि जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों व स्टाफ़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है। इस साल भारत की आजादी को 76 बरस पूरे हो गए हैं। मदरसा प्रबंधक अशफाक कादरी साहब ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है, इस दिन भारत को लगभग 200 वर्षों के ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली थी। यह विशेष दिन केवल अतीत का उत्सव नहीं है, बल्कि यह आने वाले वर्षों के लिए स्वतंत्रता और लोकतंत्र की भावना को कायम रखता है ।और प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग में देशभक्ति का उत्साह जगाता है। हमारे प्रसिद्ध नेताओं के उन सभी बलिदानों और संघर्षों को याद करने के लिए, भारत के नागरिक स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया जाता है।भारत की युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए, जो भविष्य में जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित हों। और बताया कि हमे बहुत से शहीदों की कुर्बानी के बाद परतंत्रता की बेड़ी को काटकर स्वतंत्रता मिली। मास्टर मो.जावेद साहब ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डा.इरफान कुरैशी साहब, मदरसा प्रबंधक मौलाना मो.अशफाक कादरी साहब, इंजीनियर इस्तियाक अली साहब, मौलाना मेराजुल कादरी साहब, मास्टर रफीक साहब, मास्टर जावेद साहब, रशीदा खातून, रानी अब्बासी, फरजाना अंसारी एवं समस्त मदरसा स्टाफ और छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *