ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार(सांडी)हरदोई
Updated by Puneet Shukla
आपको बताते चले मंगलवार की शाम साण्डी थाने के नाऊंपुरवा में मिट्टी के लिए खोदें गए गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। बताते हैं कि दोनों छात्र अपने विद्यालय से आज़ादी का जश्न मना कर घर लौटे और उसके बाद नहाने के लिए घर से निकले थे।मिली जानकारी के अनुसार नाऊंपुरवा निवासी हरीराम का 12 वर्षीय पुत्र अकुंल उच्च प्राथमिक विद्यालय धोंधी में छठी और वहीं के छोटेलाल का 14 वर्षीय पुत्र शिवम आठवीं का छात्र था। मंगलवार को दोनों छात्र आज़ादी के 77 वें जश्न में शामिल होने के लिए अपने विद्यालय गए और वहां से वापस घर लौट आए। शाम को दोनों छात्र गांव के किनारे से गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए खोदी गई मिट्टी से बने गड्ढे में नहाने के लिए पहुंच गए। नहाते-नहाते दोनों छात्र गहरे में जा कर डूब गए। इसका पता होते ही वहां शोर मच गया। वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई। कई ग्रामीण दोनों छात्रों को बचाने के लिए उसी गड्ढे में कूद दोनों को बाहर निकाल लिया गया । इसका पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह और सीओ सिटी सत्येन्द्र कुमार सिंह सीधे मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे के बारे में पूछताछ की। पुलिस जांच कर रही है