रिपोर्टर रजनीश कुमार
संक्षिप्त विवरण-
औरैया।शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री सियाराम निवासी कांसीराम कालोनी थाना दिबियापुर, जिला औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनाॅक 15.08.2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके मेरे फोन-पे यूपीआई एप्प पर कैश बैक आने की बात कही जिस पर मेरे द्वारा विश्वास कर लिया गया साथ ही काॅलर के भेजे गये लिंक पर क्लिक कर दिया जिसके बाद मेरे खाते से कुल 83,000 रूपये निकाल कर साइबर फ्राॅड कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करने के साथ साथ बैंक/मर्चेण्ट गेट-वे के नोडल से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 83,000 रूपये की धनराशि को शतप्रतिशत पीड़ित के खाते में वापस प्राप्त करा दिये गये। रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
साइबर सेल टीम औरैया
1. श्री प्रवीन कुमार, प्रभारी साइबर सेल
2. मुख्य आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल, औरैया
3. मुख्य आरक्षी अनुराग मिश्रा, साइबर सेल ,औरैया
नोट- किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।