रिपोर्ट:धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो-एमडी न्यूज़)
महराजगंज। जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र एवं खण्ड विकास मिठौरा अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वोत्तम विश्वकर्मा एवं पंचायत सहायक अधिकारी पर एक महिला ने उस वक्त गाली गलौज करते हुए लाठी से प्रहार कर दिया जब 22 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को अपराह्न 12:44 पर ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक अधिकारी,रोजगार सेवक और सफाईकर्मी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिलास्तरीय कमेटी द्वारा अपात्र किये गए लाभार्थी पुष्पा पति सचिन को आवास निर्माण हेतु प्रदत्त धनराशि ₹110000/(एक लाख दस हजार रुपये) की वसूली हेतु टीम के साथ नोटिस देने गयी थी।
दरसल वसूली की नोटिस की बात सुनकर सचिन की माँ गुस्से से आग बबूला हो गयी और घर के अन्दर से ही अपशब्द बोलते एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए साथ मे लाठी लेकर बाहर निकलती है और ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वोत्तम विश्वकर्मा और सहायक पंचायत अधिकारी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर देती है।
हालांकि की महिला का उग्र रूप देखकर ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वोत्तम विश्वकर्मा द्वारा अपने बचाव हेतु मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की जाती है लेकिन महिला के कोप के सामने सब फेल,महिला वीडियो बनाते हुए अधिकारी पर लाठियां बरसाना शुरू कर देती है,उसके बाद अधिकारी का मोबाइल नीचे गिर जाता है और वीडियो का कुछ हिस्सा मोबाइल में कैद हो जाता है,जो आपके सामने है।
इसके बाद महिला पंचायत सहायक का कॉलर पकड़कर अभद्र भाषा एवं भद्दी का गाली का प्रयोग करने लगती है।जिसका साक्ष्य वीडियो में कैद हो गया।
मामले की तत्काल सूचना सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा सिंदुरिया थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी चिउटहाँ को दी जाती है।अब देखते हैं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ अभद्रता करने वाली महिला के साथ पुलिस क्या कार्यवाही करती है।