रिपोर्ट नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद
बिजनौर – आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री / निर्माण / परिवहन एवं एम०आर०पी० से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी, बिजनौर श्री वरूण कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सदर बिजनौर, नजीबाबाद धामपुर चॉदपुर नगीना द्वारा अवैध शराब की बिक्री / निर्माण / परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु दिनांक 22.08.2023 को ग्राम रामगंगा खादर, मुरलीवाला, लड्डूवाला दयालवाला, ग्राम बडिया, ग्राम हिन्दूपुर, ग्राम झीरन, ग्राम भिभिया खेडा, ग्राम कण्डरावाला में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 38 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी। एक अभियुक्त आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया। इसके पश्चात् समस्त आबकारी निरीक्षकों द्वारा आबकारी दुकानों की निरंतर रेण्डम आधार पर चेकिंग की गयी तथा जनपद के सभी आबकारी दुकानों के अनुज्ञापियों को नियमानुसार दुकानों के संचालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है कि आबकारी दुकानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे निरन्तर सक्रिय रहेगे। इस प्रकार जिला आबकारी अधिकारी बिजनौर द्वारा एक मोबाइल नम्बर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अंकित मूल्य से अधिक बिक्री की शिकायत हो तो मोबाइल नम्बर 9454466624 सूचना दें। ओवर रेटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।