रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)

शाहजहांपुर/निगोही: प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे पुवाया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर ने शाहजहांपुर पीलीभीत जाने वाली रेलगाड़ी की आगे छलांग लगा दी जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक किशोर की जेब से आधार कार्ड के साथ रेल टिकट और दोस्त के नाम लिखा एक नोट मिला जिस पर पिता और मामा के मोबाइल नबर भी लिखे मिले। घटना के बाद रेल गाड़ी लगभग 16 मिनट तक रुकी रही।उसी रेल से मृतक का शरीर निगोही रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां चालक और परिचालक ने मेमो देकर शव स्टेशन मास्टर को सुपुर्द कर दिया। रेल स्टाफ की सूचना पर पहुंची निगोही पुलिस ने फोन के माध्यम से परिवार बालों को सूचना दी। परिवार बालों ने मौके पर पहुंचे कर मृतक किशोर की पहचान पुवायां थाना क्षेत्र के गांव बेहटा सनवात निवासी अभिनव मिश्र(16)पुत्र आशीष मिश्र के रूप में की।पुलिस ने पंच नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।


आपको बताते चलें!मृतक अभिनव अपने घर से कपड़े खरीदने के लिए 23 तारीख की शाम 4 बजे पुवाया गया था। फिर वह अपने दोस्त के घर के घर पूवाया ही रुक गया था। उसके दोस्त ने उसकी मां प्रतिभा देवी को फोन के माध्यम से बताया था कि अभिनव उसके घर पर रुका है चिंता करने की कोई बात नहीं। इसलिए घरवाले निश्चिंत थे। लेकिन आज सुबह 1:00 बजे जब आशीष के ट्रेन से कट जाने की सूचना मिली तो परिवार वाले हस्तप्रभ रह गए।
निगोही स्टेशन मास्टर तेज प्रताप ने बताया की अभिनव मिश्र नामक युवक ने शाहजहांपुर से बीसलपुर की ओर जा रही 05418 रेल गाड़ी से पोल नंबर 8 के पास स्थित 76.89 किलो मीटर के पत्थर के पास लगभग 11.10 बजे ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
मृतक अभिनव के परिवार में उसके पिता आशीष मिश्रा पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। जो इलाहाबाद की फैक्ट्री में काम करते हैं और उसकी छोटी बहन स्नेहा (14 वर्ष) तथा उसकी मां प्रतिमा देवी हैं। अभिनव अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। घटना के बाद से मां गुमसुम हो गई, परिवार में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *