रिपोर्ट नसीम अहमद
हल्दौर! क्षेत्र के ग्राम पैजनियां चौराहे के निकट छड़ियों के मेले गंज से प्रसाद चढ़ा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया।दुर्घटना में ट्रैक्टर की सवारियो सहित स्कूल से लौट रहे दो छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए।शुकवार को गंज के छड़ी मेले से वापस लौट रही मुरादाबाद के कांठ निवासी श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर ट्राली पैजनियां चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं भरे हुए थे।तभी कमल स्कूल पैजनियां से छुट्टी के बाद घर लौट रहे कक्षा 3 में पढ़ने वाले ग्राम औलियापुर निवासी दो मासूम छात्र हर्ष और संदीप भी उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामूली घायलों को स्थानीय निजी चिकित्सक के भर्ती कराया तथा गंभीर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। मासूम छात्रों एवं ग्रामीणों में आक्रोश है कि प्रतिबंधित उक्त वाहन को तेज़ गति क्यों चलाते हैं सरकार आदेशों के बावजूद भी पुलिस क्यों नहीं इनको बंद कराती है।