,रिपोर्ट नसीम अहमद स्योहारा।
चन्द्रयान-3 की सफलता पर वैज्ञानिकों और देशवासियों को दी गई बधाई। भारत सरकार की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” स्वतंत्रता सेनानियों और आज़ादी के आंदोलन से जुड़े महापुरुषों प्रदर्शनी के आज दूसरे दिन अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद से आए और शहीद परिवारजन धवल दीक्षित और इशरतुल्ला खां,अरुण नागपाल, भारतीय स्टेट बैंक स्थानीय ब्रांच मैनेजर महेश पाल ने देश और शहीदों पर अपने अपने विचार प्रकट किए। और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि और स्वतंत्रता सेनानी परिवार जन को शाल ओढ़ाकर और मेमन्टो देकर सम्मानित किया गया।मेरी माटी मेरा देश” स्वतंत्रता सेनानियों और आज़ादी के आंदोलन से जुड़े महापुरुषों की फोटो प्रदर्शनी पर आधारित क्विज़ के सही उत्तर देने वालो को पुरस्कृत किया गया।जिसमें अलीना जमाल, अल्तमश, के अलावा मैडम रीना कुमारी,(आंगनबाड़ी), अरूणा बिश्नोई,रौनक निशा और नौरीन जहां ने भी पुरुस्कार प्राप्त किए।स्थित फ़व्वारा चौक के शुभ मंगलम बैंकट हाल में,केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” स्वतंत्रता सेनानियों और आज़ादी के आंदोलन से जुड़े महापुरुषों की फोटो प्रदर्शनी के आज दूसरे और अंतिम दिन अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। अल्हूदा जूनियर हाईस्कूल स्योहारा के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति सराहनीय रही।अल्हूदा स्कूल की प्रधानाचार्या मैडम निक़हत जहां ने कहा कि तिरंगा हवाओं से नहीं बल्कि शहीदों की सांसों से लहराता है। मैडम रीना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि न पूछो ज़माने को हमारी क्या कहानी है, हमारी पहचान तो ये है हम हिंदुस्तानी हैं ।मैडम अरुणा बिश्नोई ने अपने देश प्रेम भरे संबोधन में कहा कि मेरा देश मेरा अभिमान है मेरे देश की माटी मेरी शान है।कार्यक्रम का सफल संचालन आज भी अनवार अहमद नूर ने किया तथा अनेक बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मेरी माटी मेरा देश की शपथ ग्रहण दीपक शर्मा ने कराई ! एसबीआई के प्रबंधक महेश पाल ने आजादी के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान खराब मौसम के चलते लोगों की इस भारी भागीदारी को सराहते हुऐ सभी का आभार व्यक्त किया तथा एसबीआई का स्टाफ की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा!सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कोमल सिंह द्वारा मेडिकल स्टॉल लगाए गए रोगियों का परीक्षण कर सभी को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई बरसात के मौसम में होने वाले संक्रमित रोगों की जानकारी व उनसे बचाव हेतु सुझाव दिए गए साथ ही साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व समस्त ए एन,एम, और आशा बहनों ने भी भाग लिया।ज्ञात रहे कि केंद्रीय संचार ब्यूरो मुरादाबाद की ओर से इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन फैसल वारसी के कर कमलों द्वारा होने के पश्चात नगर के अनेक लोगों, विधार्थियों और अध्यापकों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।