👉🏻01 अप्रैल, 2005 को पुरानी पेंशन खत्म
👉🏻2014 में सामूहिक बीमा खत्म
👉🏻सातवें वेतन आयोग में 70 सालों में सबसे कम वेतन बढ़ोत्तरी
👉🏻नगर प्रतिकर भत्ता खत्म
👉🏻परिवार नियोजन भत्ता खत्म
👉🏻आठवां वेतन आयोग खत्म
👉🏻डेढ़ साल तक महंगाई भत्ता समेत तमाम भत्ते फ्रिज किए जाने से शिक्षकों को एक से डेढ़ लाख तक का नुकसान
👉🏻मिलने वाले अवकाशों की संख्या आधी से भी कम
👉🏻धारा 18 और 21 खत्म
इतना सब कुछ होने के बाद भी अगर हमारी आंख नहीं खुलेगी,
तो क्या नौकरी खत्म होने का इंतजार …..?
बिल्कुल नहीं
युवा नेतृत्व, कार्यरत नेतृत्व एवं पीड़ित नेतृत्व के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।
तो आइए हम एकजुट होकर इन जायज मांगों की आवाज 25 अगस्त को प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, पर आयोजित धरने में उठाएं।
निवेदक-
विजय कुमार जायसवाल ( प्रदेश मंत्री ) माध्यमिक शिक्षक संघ “एकजुट” उत्तर प्रदेश🙏