। औरैया – नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधानमेअमृत महोत्सव की श्रृंखला में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस कोखेल दिवस के रूप में मनाते हुए बिधूना विकासखंड केकोराई गांव में खेलकूद वॉलीबॉल हॉकी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजई प्रतिभागियों को सील देकर सम्मानित किया गया मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेलकूद कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा मेजर ध्यानचंद ने खेलकूद से देश को ख्याति प्रदान कराईउनका नाम आज स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है कई पदक देश को दिलाऐ उन्होंने कहा युवा खेलकूद में रुचि लेकर उनके पद चिन्हों पर चलकर वह भी अपना नाम रोशन कर सकते है अपना व अपने देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं लगन निष्ठा से सारे काम बनते हैं इस अवसर प्रमुख रूप सेश्रवण कुमार बाथम आदर्श सुनील कुमार अजय कुमार जितेंद्र सनी पंकज सुनीलकुमार जानवी सुलेखा सहित तमाम प्रतिभागी तथा गणमान्यलोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में विजय प्रत्याशी को युवा अधिकारी ने सील्ड देकर सम्मानित किया