औरैया- जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद केब्लॉक सभागारों में अगस्त माह में संचालित किया जा चुका है कार्यक्रम जय मां काली सेवा संस्थान के अंतर्गत जल जीवन मिशनयोजना की जानकारी देने हेतु संचालित किया जा रहा है प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन संस्था के के संचालकों की हढथर्मी के चलतेजनता केकई प्रधान बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्य सम्मिलित नहीं हो पाए प्रशिक्षण से वंचित रहना पड़ा जिला की संस्था जिला कोऑर्डिनेटरआर्यन पटेलने सरकार के नियमों को उल्लंघन कर संस्था वालों ने अपना चहेतो को ही सूचित किया प्रधान बीडीसी सदस्यों का प्रशिक्षण होना चाहिए था बाहरी लोगों को सम्मिलित कर उन्हें प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए सम्मिलित किया गया गांव के वंचित प्रधान बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्यों ने मांग की ऐसे संस्था संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर संस्थाकोकाली सूची में डाला जाए जिससे ऐसेफर्जी प्रशिक्षण ना कर सके कई चरणों में चलाए गए प्रशिक्षण में पात्र लोगों कोन बुलाकर ब्लॉक के कर्मचारियों को बिठाकर ही प्रशिक्षण कराया गया असली सदस्यों को वंचित रहना पड़ा ना उन्हें लंच किटदिए गए दुखी मन से उन्हें घर लौटना पड़ा मनमर्जी करसंस्थान सरकार को चूना लगाकर प्रधानमंत्री की बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना को चूना लगाकर मिशन से भटक कर खाना पूर्ति की गई है जिले के वंचित प्रधान वीडिसीग्राम पंचायतसदस्यों ने कार्रवाई की मांग की जांच कर कार्रवाई की जाए बताया गया कुछ कर्मचारियों का संस्था के कर्मचारियों नेभुगतान तक नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *