*
रिपोर्टर रजनीश कुमार*दिबियापुर (औरैया)* जिले की डिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर 6 सितंबर से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। भाजपा सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया स्वम दिल्ली से ट्रेन में बैठकर फफूंद स्टेशनa आकर ट्रेन को झंडी दिखाएंगे। मंगलवार को इटावा सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने दिबियापुर के शिव ग्लैकसी में भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर आगामी 6 सितंबर को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की अधिक से अधिक प्रसार प्रचार करे और आगामी 6 सितंबर को अधिक से अधिक लोगो को फफूंद स्टेशन पर पर पहुंचने की अपील की । इससे पूर्व लोगो ने ट्रेन रुकवाने पर इटावा सांसद का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया। शिव गलैक्सी में इटावा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने बताया कि फफूंद रेलवे स्टेशन पर आगामी 6 सितंबर से नई दिल्ली से लखनऊ तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रुकेगी। रेलमंत्री से शताब्दी के अलावा कई और ट्रेनों के रोकने की मांग की गई थी, जिसमें शताब्दी ट्रेन के रुकने की मंजूरी मिल गई है, शेष जो ट्रेन निरस्त उनको भी रोकने का प्रयास होगा।दिबियापुर कस्बा समेत जिले भर के लोगों की सालों पुरानी मांग इटावा सांसद की पहल पर पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा भेजे गए लेटर में बताया कि इटावा सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने औरैया जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन पर 12003/12004 लखनऊ जंक्शन नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन प्रायोगिक स्टॉपेज को मंजूरी दे दी है।