* _ नेहा प्रकाश**बार कोड को किसी भी मोबाइल फोन में स्कैन करते ही विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव की जानकारी तुरंत मिलेगी* रिपोर्टर रजनीश कुमार*औरैया* । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने अवगत कराया कि भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ एवं सर्पदंश आदि आपदाओं से बचाव के उपाय, आपदाओं से होने वाली जनहानि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, औरैया द्वारा निम्न बार कोड को तैयार किया गया है, इस बार कोड को किसी भी मोबाइल फोन में स्कैन करते ही विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव की जानकारी तुरंत मिलेगी। बार कोड को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है जानकारी के अभाव एवं समय पर उपचार के न मिलने पर अनगिनत लोग अपनी जान गवा देते हैं। इस बार कोड के माध्यम से आपदाओं से निपटने की जानकारी मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, औरैया द्वारा जन अभियान चलाकर भी आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।