वाराणसी-वाराणसी शहर में लगातार ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों का शोषण हो रहा है इसके खिलाफ वर्षों से लड़ रहे भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम की टीम ने आज बड़े आंदोलन को करते हुए अपनी मुख्य मांगों को नगर आयुक्त के समक्ष रखा।परिवहन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुबेर खान बागी ने बताया कि 2007 से लगातार 20 स्थानों पर 44 ऑटो स्टैंड कागज पर प्रत्येक वर्ष दिखाकर टेंडर अलॉटमेंट किया जाता है जो चालकों के साथ धोखा है।उन्होंने बताया कि वर्तमान ठेकेदार एवं उनके करिंदों के द्वारा लगातार अवैध वसूली हो रहा है जिससे चालकों में काफी उबाल है।नगर निगम धरना स्थल कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार एके बिंदुसार ने कहा कि वाराणसी जनपद में चालकों के साथ हो रहे अन्याय का जोरदार विरोध किया जाएगा और जो लोग अन्याय कर रहे हैं उन्हें किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करा करके वाराणसी के आटो रिक्शा चालकों के साथ न्याय कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ अवगत कराया जा रहा है भारतीय मीडिया फाउंडेशन की पत्रकार टीम एवं परिवहन फोरम की टीम जल्द ही लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव को मामले से अवगत कराएगी।परिवहन फोरम उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौबे ने कहा कि कई वर्षों से हो रहे आटो एवं ई-रिक्शा चालकों का शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया था कई बार पत्रक देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी इसलिए चालकों के साथ सड़कों पर उतरना पड़ा।उन्होंने कहा कि आटो एवं ई-रिक्शा चालकों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर तरह से रोक लगाने के लिए बड़े आंदोलन किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त महोदय को पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने ठेकेदार एवं वसूली करने वाले लोगों को नोटिस जारी करने का आदेश पारित किया है उन्होंने इस कार्य के लिए नगर आयुक्त को बधाई भी दी।वाराणसी संयुक्त ऑटो यूनियन के संरक्षक अशोक पांडेय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के मानसा के अनुरूप सुंदर काशी स्वच्छ काशी एवं जाम मुक्त काशी अभियान के तहत हम लोग कार्य कर रहे हैं वाराणसी का प्रत्येक ऑटो एवं ई रिक्शा चालक वाराणसी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दृढ़संकल्पित है।उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को नगर निगम में किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त को पत्रक दिया गया है जिसमें उचित कार्रवाई हो रही है उन्होंने कहा कि हर हाल में यह ठेका निरस्त करके पुनः मानक के अनुसार ठेका अलॉटमेंट होना चाहिए।उन्होंने कहा कि आगे ऑटो एवं रिक्शा चालकों के अधिकार सम्मान सुरक्षा की लड़ाई जारी रहेगी।वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी ने कहा कि वाराणसी की व्यवस्था को सुधारने में वाराणसी महिला व्यापार मंडल ऑटो यूनियन एवं परिवहन फोरम के साथ हैं।उन्होंने कहा कि वाराणसी की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में वाराणसी व्यापार मंडल की सभी पदाधिकारी हर समय आंदोलन करने को संकल्पित है वाराणसी में किसी भी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी और हर हाल में ऑटो स्टैंड की समुचित व्यवस्था नियमानुसार कराई जाएगी। वाराणसी भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम एवं संयुक्त ऑटो यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलाकांत सिंह गुड्डू ने कहा कि इधर वर्षों से जिस तेजी के साथ ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का शोषण प्रारंभ हुआ अवैध रसीद काट कर वसूली की गई जिससे चालकों के परिवार में भुखमरी आ गई।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद चालकों को समझाया गया है कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़े इसी कड़ी में 29 अगस्त को नगर आयुक्त महोदय को चालकों की समस्याओं से अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त महोदय ने चालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑटो स्टैंड की समुचित व्यवस्था करने ठेकेदार एवं उनके करिंदों के द्वारा अवैध वसूली पर रोक लगाने हेतु नोटिस भी जारी की हैं।उन्होंने कहा कि हमारे यूनियन के पूरी टीम 15 सितंबर के बाद लखनऊ पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय को वाराणसी के ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों की समस्याओं को विस्तार से अवगत कराएगा और वाराणसी में रसीद काट कर जो भ्रष्टाचार फैलाया गया है उस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में वाराणसी के ऑटो चालक एवं ई रिक्शा चालक मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से गोदौलिया से पप्पू यादव,प्रकाश जी, रमेश जी, दुर्गाकुंड से मंगल यादव, मैदागिन से पप्पू यादव, बृजेश श्रीवास्तव, मकसूदन जी, कैंट से सुभाष सिंह जी समस्त चालकों के साथ मौजूद रहे, बेनिया बाग से दिनेश जी अपने चालकों के साथ मौजूद रहे, सारनाथ से आनंद अग्रहरि अपने चालकों के साथ मौजूद रहे, वाराणसी कचहरी लंका पांडेपुर आदि क्षेत्रों में चलने वाले चालकों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *