गांधीनगर। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के गुजरात टीम ने उमिया आश्रम, ग्राम भडोल, तालुका कलोल, जिला गांधीनगर, गुजरात में स्थित उमिया अनाथ आश्रम में जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जिसमें अनाथ बच्चों के हाथ में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने राखी बांधकर उन्हें मिठाई खिलाया। इस भावुक अवसर पर अनाथ बच्चों के चेहरे पर एक शानदार मुस्कान देखने को मिली। जानकारी के अनुसार संगठन के गुजरात इकाई द्वारा इस वर्ष का रक्षाबंधन अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया। इस बारे में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्याय आर पी दुबे ने बताया कि टीम की महिला सदस्यों ने अनाथ बच्चों को राखी बांधी तथा उन्हें मिठाई खिलाया। इस अवसर पर आर पी दूबे, परेश भाई पटेल, महेंद्र भाई पटेल, दिनेश भाई पटेल, भार्गव भाई, भाई लाल पटेल, शीतल बेन, सूर्या बेन आदि उपस्थित रहे।