रिपोर्ट:धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो-एमडी न्यूज़,इंडिया)

महराजगंज।जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिरौली के श्याम मोहन की पुत्री सपना(काल्पनिक नाम)(उम्र लगभग 12 वर्ष) दिनाँक 26 अगस्त दोपहर करीब तीन बजे सिरौली पेट्रोल पंप से लेकर दुलारे होटल तक घास काटने मेन रोड पर आई हुई थी,जहां से लापता हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार लड़की कक्षा 7 की छात्रा थी,जो दिनाँक 26अगस्त दिन शनिवार 3:00 बजे से सिरौली पेट्रोल पंप और दुलारे होटल के बीच घास काटने के लिए गई थी कि शाम तक घर नहीं लौटी जिससे परिजन परेशान होकर बहुत ढूंढे, चारों तरफ ढूढ़ने के बाद निराश होकर निचलौल थाने में तहरीर देने का मामला सामने आया था,जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भा दं सं 1860 अधिनियम के तहत धारा 363 के अंतर्गत लड़की को बहला फुसलाकर कर भगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी।

लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला आया सामने

आपको बता दें कि पूछताछ में जिस लड़के का नंबर लड़की के स्कूल बैग से प्राप्त हुआ था पुलिस ने जब उसे लड़के से पूछताछ किया तो लड़के ने एक ऐसा खुलासा किया,जिसमें लड़की के गुमसुदगी का मामला पता चल गया ।वहीं लड़के के बयान अनुसार लड़की सपना(काल्पनिक नाम)को पिपरा काजी निवासी रंजेश दुसाध पुत्र ओमप्रकाश दुसाध बहला फुसलाकर कर उसे भगा ले गया।

रंजेश दुसाध(आरोपी युवक) की फ़ोटो

जब इसका खुलासा पुलिस ने किया तो परिजन के होश उड़ गए ।परिजनों के जानकारी के मुताबिक लड़की नाबालिग है जिसे बालिक रंजेश दुसाध (उम्र लगभग 20) द्वारा बहला फुसलाकर एवं अपहरण कर भगा लिया गया। परिजनों ने उक्त लड़के पर कार्रवाई करने की मांग की है।वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी के पिता से आरोपी लड़का कहाँ है? की जानकारी लेनी चाही तो पिता ने लड़के के पास कोई मोबाइल नंबर न होने व किसी प्रकार का संपर्क न होने की बात कही।फिलहाल पुलिस लड़की के परिजनों द्वारा दी गयी वेश भूषा ,रंग रूप,ऊँचाई आदि जानकारी के अनुसार खोजबीन में लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक लड़की और लड़के की कोई जानकारी नही मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image