कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।।
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।।
दिल का ये रिश्ता आपकी हाथों पे बाँधा है,
दिल से ये रिश्ता आपसे जोड़ा हैं,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल से आपको अपना भैया माना है! रक्षाबंधन मुबारक।।
साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें।।
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ”।।
चंदन का टीका, रेशम का धागा;
सावन की खुशबु, बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।।