रिपोर्ट:रजत पाण्डेय
शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव मालूपुर के पास अचानक गड्ढा आ जाने से बाइक पर बैठी महिला उछलकर जमीन पर जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक से कलान से निगोही भाई के राखी बांधने जा रही थी।
कलान निवासी सुमित शर्मा अपनी पत्नी ज्योति शर्मा को उसके मायके निगोही ले जा रहे थे। जैसे ही मालूपुर गांव के सामने पहुंचे कि अचानक गड्ढे में बाइक जाने के कारण गिर गई और ज्योति शर्मा उछलकर दूर जा गिरी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पास में ही मौजूद डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जलालाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। आपको बताते चले कि ज्योति शर्मा का पति राजकीय इंटर कॉलेज कलान में अध्यापक है। दो साल पूर्व में उसका निगोही निवासी राजकुमार शर्मा की पुत्री ज्योति शर्मा से विवाह हुआ था। रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए सुबह 6 बजे कलान से अपने पति के साथ निकली और रास्ते में हादसा हो गया। वहीं मौत की खबर मिलते ही कलान से परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचे, जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों व पुलिस की तरफ से मृतका के पिता निगोही को सूचना दे दी गयी है।